स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अंतर्गत श्योपुर में पीजी कालेज से गांधी पार्क गुलम्बर तक मैराथन दौड़ एवं स्वच्छता रैली आयोजित
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

जन दर्शन न्यूज ।श्योपुर। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाये जा रहे सेवा स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में कॉलेज परिसर से नगरपालिका भवन गुलम्बर तक मैराथन दौड का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित कई अधिकारी, नागरिकगण, विद्यार्थियों ने मैराथन में दौड लगाई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा कॉलेज परिसर में उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य महाविद्यालय डा. विपिन बिहारी शर्मा, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री संजय महाना, पार्षदगण श्री विष्णु पराशर, श्री जुगल मेहरा, सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया, श्री गौरीशंकर डोंगरे, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय श्री एके दोहरे, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, खेल अधिकारी महाविद्यालय डा. मनुप्रताप सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री अरुण प्रताप सिंह चौहान, जेल अधीक्षक श्री व्हीएस मौर्य, श्री आदित्य चौहान, श्री पवन गर्ग, श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, श्री ओम आर्य, श्री शिशुपाल सिंह तोमर, श्री सत्यभानु जाटव आदि उपस्थित थे।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्यो पुर से नगरपालिका भवन गुलम्बर पार्क तक आयोजित मैराथन के पुरूष वर्ग में श्री नंदू माझी ने प्रथम, श्री सुनील गौतम ने द्वितीय एवं श्री विक्की बंजारा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में सुश्री काजल गर्ग ने प्रथम, सुश्री संजना सुमन ने द्वितीय तथा सुश्री शिवानी मीणा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को सेवा पखवाडा के समापन अवसर पर आयोजित स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा