दिल्ली के लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे भारत सरकार की विशिष्ट अतिथि बनी श्योपुर जिले की आगनबाडी कार्यकर्ता सरोज शिवहरे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति महामहिम मुर्मू से भी करेगी मुलाकात

जन दर्शन न्यूज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत सरकार ने समाज के उस वर्ग को भी विशिष्ट अतिथियों का दर्जा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देने का निर्णय लिया है जो अपने प्रयासों से समाज में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं इसी क्रम में महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से हर प्रदेश से चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन 15 अगस्त की परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत सरकार ने किया गया है।
मध्य प्रदेश से जिन चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है उनमें से दलारना बगीची की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज शिवहरे का भी चयन हुआ है
दलारना बगीची की मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज शिवहरे को उसके सकारात्मक कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की परेड देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री के बुलावे पर सरोज अपने पति के साथ दिल्ली पहुंच गई हैं, जहां वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की परेड विशिष्ट अतिथियों वाली दीर्घा में बैठकर देखेंगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति महामहिम मुर्मू से भी मुलाकात करेगी।
श्रीमति सरोज शिवहरे श्योपुर मुख्यालय से 5किमी दूर स्थित ग्राम रायपुरा दलारना बगीची मे मिनी आगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है । श्रीमति सरोज अपने समाज सेवी कार्यो के लिए एवं कोविड महामारी के दौरान भी श्रीमति सरोज शिवहरे अपने नवाचार के लिये के लिये मुख्यमन्त्री विभागीय मन्त्री एवं कलेक्टर द्वारा सम्मानित की जा चुकी है ।
श्रीमति सरोज शिवहरे ने अपनी इस उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारियो के मार्ग दर्शन और परिवार तथा ग्राम वसियो के सहयोग के लिए आभार जताया है ।