हर_घर_तिरंगा_अभियान के तहत श्योपुर नगर मे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
तिरंगा यात्रा के दौरान जिला पुलिस बल का बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया

जनदर्शन न्यूज।श्योपुर। हर_घर_तिरंगा_अभियान के तहत स्वाधीनता दिवस के पूर्व शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन उमंग और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। गांधी पार्क से शुरू हुई तिरंगा यात्रा मैन चौराहा, टोडी गणेश बाजार, पुल दरवाजा, बडौदा रोड, पटेल चौक तथा जयस्तभ होते हुए पुनः गांधी पार्क पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरो पर ससम्मान तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य चौहान द्वारा किया गया
तिरंगा यात्रा के दौरान जिला पुलिस बल का बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा। पुलिस बैंड दल के सदस्य तिरंगा यात्रा के दौरान शानदार प्रस्तुती देते हुए कदम ताल मिला रहे थे। आरआई पुलिस श्री अखिलेश शर्मा एवं कोतवाली टीआई श्री योगेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस पुरूष बल एवं महिला पुलिस बल की टुकडिया ने भी तिरंगा यात्रा के दौरान कदम ताल मिलाये
तिरंगा यात्रा समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 13 नेशनल ताईकोनडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए श्री रजत अली, नेशनल ताईकोनडो प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए श्री सद्दाम खान, खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में खो-खो खेल में सहभागिता के लिए श्री विनय वैष्णव एवं श्री विवेक वैष्णव, स्कूल नेशनल फुटबॉल गेम्स में सहभागिता के लिए कु. वर्षा ओढ, फेडरेशन नेशनल गेम्स की खो-खो प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए श्री आदित्य भीम, श्री सुदीप कुस्तवार, श्री वीर प्रताप सिंह, श्री रेहान खान, श्री भावेश शाक्य, श्री कृष मीणा, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री अनुज पटेल, श्री हर्षित मीणा, श्री रोहित कौशिक, कु. शिल्पी राठौर, कु. दिव्या राठौर, कु. रिषिका जांगिड, कु. दुर्गेश प्रजापति, कु. सिमरन मीणा, कु. ईशा दुबे, कु. कनक भदौरिया, कु. आरती राठौर, कु. खुशी मीणा, कु. दिशा मीणा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान एवं श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री श्री शंशाक भूषण, नगरमंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अकरम खान, श्री हरनारायण जाट, श्री सुजीत गर्ग, पार्षदगण श्री खालिद फारूकी, श्री मोहम्मद अकबर, श्री जुगल मेहरा, पार्षद प्रतिनिधि श्री दीपचंद रेगर, पूर्व पार्षद श्री मोहम्मद चीनी कुरैशी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, एसडीओपी श्री राजीव गुप्ता, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री अरूण चौहान, सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, आरआई पुलिस श्री अखिलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल एवं छात्रावासों के विद्यार्थी तथा शासकीय, अशासकीय स्कूलों के स्काउट गाइड दल, एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं, पुलिस बल के जवान, होमगार्ड एवं फॉरेस्ट बल के जवान तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।