क्या लाडली बेटियो के मामा शिवराज सिंह चौहान बन सकते है भारत के नये प्रधानमंत्री
म.प्र मे शिवराज सिंह को बताया कांग्रेस की करारी हार का कारण....
क्या म.प्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि लाडली बहनो के भैया और बेटियो के मामा के रूप मेे लोकप्रिय है भारत के नये प्रधानमंत्री बन सकते है काग्रेस के कई नेताओ ने म.प्र मेे अपनी करारी हार का कारण शिवराज सिंह चौहान के व्यक्तित्व एवं लाडली बहना फैक्टर को मानते हुये प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की जगह नितिन गडकरी या शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाये जाने की मांग की है। कांग्रेस के नेताओ ने म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा सीट से 08 लाख से अधिक वोटो से जितने को लेकर नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुये मोदी से अच्छा लोकप्रिय एवं सबको साथ लेकर चलने वाला चेहरा बताया है।
काग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह की तस्वीर शेयर करते हुये पोस्ट किया की दिल्ली मेे मौसम बदल रहा है। टीवी पर मोदी से ज्यादा शिवराज छाये हुये है। इसके साथ ही राज्यसंभा सासंद विवेेक तन्खा और बरगी से पूर्व विधायक संजय यादव मे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाये जाने की मांग की
शिवराज सिंह का चुनावी सफर-
मध्य प्रदेश के चार बार के मुख्यमंत्री रहे शिराज सिंह चौहान को लंबा प्रशासनिक अनुभव है। बह 2005 से 2018 तक लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहे है। इसके बाद 15 महीने मेे कांग्रेस की सरकार के पतन के बाइ 2020 से फिर चौथी बार मुख्य मंत्री बने है। शिवराज सिंह चौहान म.प्र मे महिलाओ के लाडले भैया और लाडली लक्ष्मी बेटियो के मामा के नाम से लोकप्रिय रह है। वे 1991, 1996,1998 1999 2004 मे विदिशा सीट से सांसद रह चुके है। 2024 का लोकसभा चुनाव विदिशा सीट से लगभग 8 लाख वोटो से जीत कर सांसद बने है।