शादी मे जयमाला से पहले दुल्हे की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत
एनएसयूआई श्योपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप जाट की शादी की रात में बारात चढ़ते वक्त हार्ट अटैक से हुई मौत।
जन दर्शन न्यूज । श्योपुर शहर के जाट छात्रावास मे जयमाला के पहले दुल्हा बने एनएसयूआई श्योपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह जाट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गयी. 14 फरवरी को एडवोकेट प्रदीप सिंह जाट की शादी थी डी जे पर बाराती नाचते हुए जाट छात्रावास पहुचे. दरवाज़े पर बारात के स्वागत के साथ दुल्हे के द्वारा तोरण मारने की रशम के साथ दुल्हे को साइलेंट हार्ट अटैक आया जिससे मौके पर ही दुल्हा बने प्रदीप जाट की मौत हो गयी.
25 वर्षीय युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम मे बदल गयी और श्योपुर शहर में शोक की लहर दौड़ गयी. स्थानीय जन प्रतिनिधियों ओर नागरिकों ने एडवोकेट प्रदीप जाट के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
जिला चिकित्सालय श्योपुर के सिविल सर्जन डाक्टर आर बी गोयल ने बताया कि कम के युवाओं मे हार्ट अटैक होना चकित करने वाला है । शादियों मे तेज आवाज मे डीजे बजाने, अत्याधिक थकान अति उत्साह या तनाव हार्ट अटैक का कारण हो सकता है ।
सर्दी में शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है, और शरीर को गर्म रखने के लिए हार्ट को ज्यादा काम करना पड़ता है। इसके कारण रक्तचाप में वृद्धि होती है, जिससे हार्ट अटैक के मामलों में इजाफा होता है। सर्दी में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसके अलावा, सर्दियों में धूम्रपान, शराब का सेवन और शारीरिक गतिविधियों में कमी भी हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ाता है।
ये सावधानियां रखें
1. गर्म कपड़े पहनें: सर्दी से बचने के लिए शरीर को गर्म रखना बेहद जरूरी है। विशेषकर छाती और पैरों को गर्म रखना चाहिए।
2. ध्यान से दवाइयां लें: नियमित रूप से दिल की दवाइयां लें और डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी दवाई का सेवन न करें।
3. स्वस्थ आहार लें: तली-भुनी, मसालेदार और फैटी खाद्य पदार्थों से बचें। इनसे रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है।
4. व्यायाम और शारीरिक गतिविधि: हल्का व्यायाम या योग करें, लेकिन अत्यधिक शारीरिक श्रम से बचें। सर्दियों में तेज गति से व्यायाम करने से रक्तचाप बढ़ सकता है।