राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजित, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग ने विजेता बालिकाओं को दिए शील्ड एवं प्रमाण पत्र
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को बालिका आरोही श्रीवास्तव द्वारा स्कैच भेंट किया

जन दर्शन न्यूज । श्योपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत आयोजित सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग द्वारा बालिकाओं को बालिकाओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कक्षा 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षाओं में जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाली मैधावी बालिकाओं को भी पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र एवं शील्ड भेंट की गई।
महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान बालिकाओं के लिए 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड, लम्बी कूद, कबड्डी तथा चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी, लेखन, स्कैचिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षा 12वी बोर्ड में जिला स्तरीय मैरिट सूची कला संकाय में प्रथम स्थान के लिए किरण राठौर एवं रितु शिवहरे, वाणिज्य सकांय में प्रथम स्थान के लिए दीक्षा गोयल, जीव विज्ञान में प्रथम स्थान के लिए पलछीन साहू तथा कृषि संकाय में प्रथम स्थान के लिए रिंकी कुशवाह को 11-11 हजार रूपये की पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई है। इसी प्रकार ज्योति मीणा को कला संकाय में द्वितीय स्थान के लिए, हरप्रीत कौर को वाणिज्य संकाय में द्वितीय स्थान के लिए, प्राची गोयल को जीव विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान के लिए तथा अंजू प्रजापति को कृषि संकाय में द्वितीय स्थान के लिए 9-9 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। कक्षा10वी बोर्ड की जिला स्तरीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान के लिए अंजली मीणा को 11 हजार, द्वितीय स्थान के लिए दीपिका धाकड को 9 हजार तथा तृतीय स्थान के लिए शिखा मीणा को 7 हजार रूपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई। इसके साथ ही प्रावीण्य सूची में अर्पिता गोयल (चौथा स्थान), सलोनी गर्ग (पाचवा स्थान), मुस्कान मीणा (छटवा स्थान), अनुष्का बंसल (सातवा स्थान), लक्ष्मी वैष्णव (आठवा स्थान), शीतल मीणा (नवा स्थान) एवं कृतिका गौतम (दसवा स्थान) प्राप्त करने के लिए 5-5 हजार रूपये की प्ररस्कार राशि प्रदान की गई।
कनक भदौरिया को मिला पांच हजार राशि का पुरस्कार
थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया को 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की ओर से 5 हजार रूपये की राशि का पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं शील्ड भेंट की गई।
अंडर-14 एवं अंडर-19 खो-खो में चयन के लिए किया सम्मानितः
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर की छात्रा यशिका धाकड को अंडर-14 एवं ज्योति पटेलिया तथा ओमा आदिवासी को अंडर-19 जवाहर नवोदय विद्यालय की नेशनल खो-खो टीम में चयन के लिए सम्मानित किया गया।
कलेक्टर को भेंट किया स्कैच
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को बालिका आरोही श्रीवास्तव द्वारा स्कैच भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्कैच से उनकी प्रतिकृति बनाने पर केवीके कक्षा 6 की छात्रा आरोही की कला प्रतिभा की प्रशंसा की गई।