राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित सामुहिक चित्रकलां प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिया अपनी कल्पना को कैनवास पर आकार
21वी सदी के भारत में बेटियों की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

जन दर्शन न्यूज । श्योपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट श्योपुर के गार्डन मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमो की श्रृंखला मे आज स्कूली बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्योपुर जिले के विभिन्न स्कूलों तथा कालेज की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं मे भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता मे बालिकाओं ने केनवास पर अपनी कल्पनाओ को
रंगो का प्रयोग कर आकार दिया। अपनी कल्पना को आकार दें’’ विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट, कैनवास शीट, मोम कलर, स्कैच कलर, वाटर कलर आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। बच्चो के लिए रिफरेशमेंट की व्यवस्था भी विभागीय स्तर पर की गई थी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन, एव्ं एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, ने बच्चो का उत्साह वर्धन कर बच्चो की प्रंशसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चो की प्रतिभा को तराशने के लिए आवश्यक है.
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन मे आयोजित कार्यक्रम मे डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री रिशु सुमन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी, विभागीय पर्यवेक्षक उपस्थित रही।
चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ जूनियर वर्ग में सृतिका श्रीवास्तव को प्रथम, तनिष्का शर्मा को द्वितीय एवं अवनी सिंहल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में अंतरा सिंह प्रथम, मानसी सरैया द्वितीय एवं दिव्याशी शाक्य तथा अंजली बर्मन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में प्रियाशी बैरवा ने प्रथम, अनन्या गौर ने द्वितीय एवं संजना कुस्तवार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्कैचिंग आर्ट प्रतियोगिता में आरोही श्रीवास्तव ने प्रथम, प्रार्थना बंसल ने द्वितीय एवं फूलवती बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेटी बचाओं-बेटी पढाओ अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन भी संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी राइटिंग के लिए की गई, जिसमें हिन्दी सुलेख के जूनियर वर्ग में शिवानी मीणा प्रथम, चंचल द्वितीय एवं रितिका धाकड तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी सुलेख जूनियर वर्ग में चित्रांशी जैन को प्रथम, इरम कुरैशी को द्वितीय एवं चेतना को तृतीय स्थान मिला। हिन्दी सुलेख के सीनियर वर्ग में शिल्पी धाकड को प्रथम, अनन्या गौर एवं सुनीता को द्वितीय तथा भारती जाटव को तृतीय स्थान मिला। अंग्रेजी सीनियर वर्ग में शिल्पी प्रथम, रिजा खान द्वितीय एवं अंकिता तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी के सीनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम विजेता एवं बालिका छात्रावास पुलिस लाईन रोड की टीम उप विजेता रही। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में फ्यूचर स्टार स्कूल की टीम विजेता एवं केन्द्रीय विद्यालय की टीम उप विजेता रही।
21वी सदी के भारत में बेटियों की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। भाषण प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिल्पी धाकड ने प्रथम, अंकिता मौर्य ने द्वितीय एवं भावना बिठोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में चेतना गुर्जर एवं साबिरा कोसर संयुक्त रूप से विजेता रही। शिवानी मीणा द्वितीय एवं अनुष्का धाकड, रिजा खान एवं आस्था शर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।