लोकल न्यूज़
Trending

लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य हेतु तत्कालीन श्योपुर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद सम्मानित

माननीय राजपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भोपाल मे किया सम्मानित

जन दर्शन न्यूज । 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छा काम करने और मतदाता सूची व मतदाता जागरूकता के साथ कानून व्यवस्था बनाने में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले 12 जिला निर्वाचन अधिकारी, 5 आईपीएस समेत तीन एसपी एवं अधिकारियों कमर्चारियों को सम्मानित किया. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने   कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन प्रणाली और मतदाताओं की सहभागिता, लोकतंत्र का मूल आधार है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आयोग, कम मतदान वाले केन्द्रों को चिन्हित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने जनजागृति के विशेष प्रयास करें। पटेल ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में महिलाओं का पंजीकरण पुरुषों की तुलना में अधिक हुआ है। यह लोकतंत्र के समावेशी स्वरूप की बढ़ती ताकत का प्रतीक है। आयोग को ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना चाहिए जहां विगत कई चुनाव से कम मतदान हो रहा है। ऐसे मतदान केन्द्रों में जाकर कारणों को समझें। वहां की जनता से बात करें। उन्हें लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी दे और मतदान प्रतिशत बढ़ाने विशेष नवाचार करें।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने इन जिलो के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित


लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन के लिए

  • ‌कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ नेहा मीना
  • ‌कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम राजेश बाथम
  • ‌कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोकनगर सुभाष कुमार द्विवेदी
  • ‌उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रों झाबुआ
  • ‌उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शालिनी श्रीवास्तव रतलाम
  • ‌उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा जिला अशोक नगर
  • आईटी एवं स्वीप गतिविधियों के लिए
  • ‌कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना
  • ‌कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर रुचिका चौहान
  • ‌एडीजी और आईजी शहडोल डीसी सागर
  • ‌लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के लिए नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ भोपाल ऋतुराज सिंह एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रितेश शर्मा।
  • ‌लोकसभा निर्वाचन 2024 संचालन में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले उत्कृष्ट जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक के रूप में जिन्हें सम्मानित किया गया है उनमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ शिवपुरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ निवाड़ी एवं अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर (तत्कालीन जिला श्योपुर), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं असित यादव पुलिस अधीक्षक भिंड शामिल हैं।
  • ‌विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों में  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय अरविंद बेडेकर एवं प्रियांशी भंवर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीराजपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे एवं मनीष शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकन एवं भूमिजा सक्सेना उपजिला निर्वाचन अधिकारी दतिया को सम्मानित किया गया है.

 

Jan Darshan News

Jandarshan news is a fastest growing news network. To contact people to there news and believe to ethics of social journalism.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!