सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी श्री एसएन रूपला ने कहा, सौभाग्यशाली है, वे अधिकारी जिनको श्योपुर में काम करने का मौका मिला।
श्योपुर मे सुशासन सप्ताह अंतर्गत कार्यशाला आयोजित
जन दर्शन न्यूज । निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर श्योपुर में सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में श्योपुर के पूर्व कलेक्टर तथा ग्वालियर कमिश्नर पद से सेवा निवृत्त हुए आईएएस अधिकारी श्री एसएन रूपला ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियो और सहयोगी कर्मचारियों को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय सेवको को योजनाओ में लाभ देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शासन की मंशा यह है कि पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलना चाहिए।
सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी श्री एसएन रूपला ने कहा कि श्योपुर जिले में काम करने की अपार संभावना है। सौभाग्यशाली है, वे अधिकारी जिनको श्योपुर में काम करने का मौका मिला।
- चीता प्रोजेक्ट के कारण विश्वभर में श्योपुर की अलग पहचान है, चीते पूरे भारत में केवल श्योपुर जिले में ही है।
- हमारी उपयोगिता तभी है, जब काम समय पर हों, अपनी सोच को सकारात्मक रखें तथा दृष्टिकोण को व्यापक बनायें।
- आज से 30 साल पहले हमने जो कल्पना भी नही की थी, वह आज दिखाई पड़ रहा है, इसलिए विकास का विजन उस समय की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए रखें।
- श्योपुर में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता है, यहां खेती का उत्पादन अच्छा है,
- विश्व स्तरीय चीता प्रोजेक्ट से इस जिले में पर्यटन के नये द्वार खुले है, जिससे रोजगार के अवसर बढेगे।
- शासकीय सेवक शासन की मंशानुसार काम करें, समय पर करें तथा वृहद दृष्णिकोण रखें।
- पद और अधिकार कभी भी स्थाई नही रहते, इसलिए अवसर मिला है तो सेवा करें। कुछ ऐसा करें कि आपके कार्य यादगार बन जायें।
- उन्होने कहा कि काम को कभी बोझ न समझें, बल्कि आनंद के साथ कार्य करें।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर के उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प अनुसार सभी विभागो को अपना सहयोग प्रदान करना है। इसके अंतर्गत सभी विभागो द्वारा विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इस पर जन प्रतिनिधियों और मीडिया के सुझाव भी लिये जायेगे। उन्होने कहा कि मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। जिले में राजस्व संबंधी विवादों के निराकरण के लिए मोबाइल कोर्ट का कान्सेप्ट शुरू किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। जिले में संचालित बडे प्रोजेक्ट को समयावधि से पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कूनों में पर्यटन बढाने के लिए रोड कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जा रहा है। कूनों नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले आदिवासी युवाओ को पर्यटन आधारित रोजगार से जोडने पर कार्य किया जा रहा है। जिले में माईनिंग, इफ्रास्ट्रेक्चर, फूड इंडस्ट्रीज और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। जिले के विजयपुर में ढाई से तीन हजार करोड रूपये का सीमेंट उत्पादन प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में डीएफओ कूनों श्री आर थिरूकुराल, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी श्री सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, एसडीएम कराहल श्री बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री वायएस तोमर सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यशाला के दौरान जनसंपर्क कार्यालय श्योपुर द्वारा तैयार की गई जिले के विकास पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता श्री एसएन रूपला को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,