देश के हिंदुओं को एक करना हिन्दुओं को तर्कवादी बनाना,ही हमारा मिशन है
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पत्रकार वार्ता मे पत्रकार बंधुओ से चर्चा की।

जन दर्शन न्यूज ।प्रदीप खरे। शिवपुरी जिले के करेरा मे भागवत कथा के लिए पधारे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पत्रकार वार्ता मे पत्रकार बंधुओ से चर्चा की।
बागेश्वर धाम सरकार ने बताया की हाल ही मे बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार ओरछा तक पहली हिन्दु जनजाग्रति पद यात्रा पूरी की जिसमे बुंदेल खंड के हजारों हिन्दु समाज के लोगो ने पद यात्रा मे भाग लिया।
सन 2025 में वृंदावन से दिल्ली के लिए पद यात्रा करेंगे। और जो संपूर्ण हिंदू समाज को एकत्रित करने के लिए सेकड़ो सालों में जो यह खाई हिंदुओं में जात पात व उंच नीच की खाई लग गई हैं उस खाई को दूर करने के लिए,हिन्दुओं को एक करने के लिए हम जब तक जिएंगे तब तक कार्य करते रहेंगे।
मीडिया से चर्चा में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस देश में किसी के लिए भय उत्पन्न नही किया जा रहा है। मुसलमानों को यह देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। यह देश सबका है। देश संविधान से चलेगा, सबको यहां रहने का अधिकार है। उनके भी दादा-परदादा ने देश को आजादी दिलाने में अपना अहम योगदान दिया है। इसको स्वीकारोक्ति के साथ कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारा विजन और मिशन क्लियर है। कि देश के हिंदुओं को एक करना हिन्दुओं को तर्कवादी बनाना,हिन्दुओं को एक करना। चाहे कुछ भी हो जाये,हम हिन्दुओं को एक करके ही रहेंगे। हम बताने नहीं आये हैं,जातने आये हैं,हम जगाने आए हैं हम जगा कर जायेंगे। चाहे कोई कुछ भी करले,ना रुकेंगे,ना छोड़ेंगे और ना ही रूकेगें।