विजयपुर् उप चुनाव में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान
मतदाताओं के घर पहुँच कर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं से कराया मताधिकार का प्रयोग
जन दर्शन न्यूज । श्योपुर। विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन मे सर्वप्रथम बुजुर्गो ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपना योगदान दिया। निर्वाचन आयोग द्वारा विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है। मतदान दल द्वारा उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतपेटी में मतदान कराया गया। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 217 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प दिया है। इनमें 122 मतदाता 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के हैं तथा 95 दिव्यांग मतदाता हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार 05 नवम्बर 2024 को होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई। आज होम वोटिंग से शेष रहे मतदाताओं के लिए 7 नवंबर को पुनः होम वोटिंग कराई जायेगी। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में घर पर मतदान कराने के लिए 16 मतदान दलों का गठन किया गया है, जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं।
मतदान केन्द्र क्रमांक 296 कराहल की 85 प्लस मतदाता श्रीमती ऊषा कुशवाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 63 काऊपुरा की मतदाता श्रीमती पत्ती पत्नि श्री सुगन एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 69 जाखेर की 85 प्लस मतदाता श्रीमती शांति पत्नि श्री लालहंस जाटव तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 63 काऊपुरा के दिव्यांग मतदाता श्री सोनू पुत्र श्री गोपाल जाटव द्वारा होम वोटिंग की गई। होम वोटिंग की सुविधा के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं और उसके परिजनों ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय बुजुर्ग मतदाता अत्याधिक उत्साहित ओर प्रसन्न नजर आये एवं लोकतंत्र को अपना आशीर्वाद दिया।