मध्य प्रदेश
Trending

विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर मे दोपहर 1बजे कर हो चुका है 54.86 प्रतिशत मतदान

शांतिपूर्ण मतदान जारी ,

जन दर्शन न्यूज । म प्र के बुधनी एवं श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा मे शान्तिपूर्ण मतदान चल रहा हैं. विजयपुर मे दोपहर 1बजे तक 54.86 प्रतिशत मतदान हो चुका है.55.04 प्रतिशत महिलाओ तथा 54.70 प्रतिशत पुरूष वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं । मतदान केन्द्रों पर महिलाऐ लम्बी-लम्बी लाईन में मतदाता केंद्र पर मतदान कर करने आयी. है।

शांतिपूर्ण मतदान जारी

विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशियों को किसी भी अप्रिय घटना की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पुलिस एवं प्रशासन की निगरानी में लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत को पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस विजयपुर में तथा कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश मल्होत्रा को रेस्टहाउस वीरपुर में निगरानी में लिया गया है।

इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने सिलपुरी मे मतदान किया. पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने ककरधा मे , पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने ग्राम मेवरा मे पहुंच कर मतदान किया.

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 581 पुरूष एवं 1 लाख 21 हजार 131 महिला वोटर है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है, इसके अलावा 103 सर्विस वोटर भी विधानसभा क्षेत्र में है। विधानसभा का ईपिक रेश्यो 61.34 प्रतिशत है तथा जेण्डर रेश्यो 906.64 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 312 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है।

Jan Darshan News

Jandarshan news is a fastest growing news network. To contact people to there news and believe to ethics of social journalism.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!