Uncategorizedमध्य प्रदेशलोकल न्यूज़
Trending

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन के द्वारा जन सहयोग से किये जा रहे है अभिनव प्रयास

मेहंदी रचाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

जनदर्शन न्यूज।प्रदीप खरे। श्योपुर जिलें  की विजयपुर विधानसभा में 13 नवंबर को होने जा रहे उप चुनाव मे मतदाताओं को शत प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए श्योपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदान के प्रति जागरूकता अभियान मे प्रशासन के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं तथा समाज के जिम्मेदार नागरिको  दवारा विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेकर प्रेरित किया जा रहा हैं ।


इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर में छात्राओं द्वारा मेहंदी रचाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बालिकाओ द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन मेंहदी के माध्यम से हाथो में रचाकर लोकतंत्र में मतदान की महत्व को बताते हुए अधिक से अधिक सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वीप के तहत आमंत्रण पत्र का विमोचन



#श्योपुर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत 13 नवंबर को मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित करने के क्रम में दिये जाने वाले आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें, इसकी अपील के साथ मतदाताओं को आमंत्रण पत्र बीएलओ के माध्यम से प्रदान किये जायेगे।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एलआर मीणा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतदान प्रतिशत बढाये जाने के उद्देश्य से आयोजित स्वीप गतिविधियों के क्रम में कलेक्ट्रेट कार्यालय #श्योपुर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले मतदान अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करेंगा तथा निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान की अपील के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक सहभागिता करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एआरसीएस श्री धु्रव कुमार झारिया, जिला पंचायत स्वीप प्रभारी श्री राजकुमार पाराशर आदि उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता हेतु नैतिक मतदान की शपथ

विधानसभा उप निर्वाचन में सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एसपी भार्गव के नेतृत्व में कराहल विकासखंड के कन्या विद्यालय कराहल, आवदा, सेसईपुरा, पहेला, सिलपुरी, सारसिल्ला, सलमान्या, सुबकरा, गोरस, बुख़ारी सहित सभी हायर सैकण्डरी एवं हाईस्कूलों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता हेतु सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में नैतिक मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, स्टॉफ सहित सभी कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।

कही रंगोली बनाकर तो कही दीप जलाकर दिया मतदान का संदेश

13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उप निर्वाचन अंतर्गत मतदान को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोग मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करें, इस उद्देश्य के साथ स्कूलो के माध्यम से स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है तथा विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली, रंगोली, चित्रकला, स्लोगन, निबंध एवं मेंहदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र विजयपुर के विभिन्न विद्यालयो में कही पर रंगोली बनाकर तो कही पर दीप जलाकर मतदान का संदेश दिया गया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। शासकीय हाईस्कूल सुबकरा में एक दीपक लोकतंत्र के नाम कार्यक्रम आयोजित कर दीप प्रज्जवलित किये गये। इसी प्रकार शासकीय कन्या हाईस्कूल कराहल में लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करने के लिए फूलो से रंगोली बनाई गई। इसके साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपुर में विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसराम में भी रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Jan Darshan News

Jandarshan news is a fastest growing news network. To contact people to there news and believe to ethics of social journalism.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!