02-विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान दल निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए हो रहे रवाना।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने मतदान ड्यूटी मे लगे मतदान कर्मीयों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया
जन दर्शन न्यूज । श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा के लिए 13 नबम्वर को होने जा रहे विधानसभा उप निर्वाचन के लिए श्योपुर के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान दलो को मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, श्योपुर पहुंचकर निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया और मतदान ड्यूटी मे लगे मतदान कर्मीयों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने सफल ओर निष्पक्ष मतदान के लिए अधिकारियों तथा कर्मकारियों को प्रेरित करते हुए शुभकामनाये देकर मतदान दलो को रवाना किया .
इससे पूर्व रेंडमाईजेशन के माध्यम से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो के लिए 327 मतदान दलो की मतदान केन्द्रवार नियुक्ति की गई। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत अर्थात 33 मतदान दल रिजर्व में रखे गये है विजयपुर विधानसभा क्षेत्रो में 44 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये है,
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 54 हजार 714 मतदाता
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 581 पुरूष एवं 1 लाख 21 हजार 131 महिला वोटर है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है, इसके अलावा 103 सर्विस वोटर भी विधानसभा क्षेत्र में है। विधानसभा का ईपिक रेश्यो 61.34 प्रतिशत है तथा जेण्डर रेश्यो 906.64 है। मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा 312 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में है।