श्योपुर मे मेला मैदान मे असत्य अहंकार बुराई के प्रतीक रावण कुंभकरण मेघनाद के पुतलो का भगवान श्री राम और लक्ष्मण ने बाण चला कर दहन किया।
जन दर्शन न्यूज । श्योपुर मे मेला मैदान मे असत्य अहंकार बुराई के प्रतीक रावण कुंभकरण मेघनाद के पुतलो का भगवान श्री राम और लक्ष्मण ने बाण चला कर दहन किया। इसके पूर्व रामतलाई हनुमान मंदिर से भगवान राम लक्ष्मण हनुमान ओर रावण कुंभकरण मेघनाद के पात्र चल समारोह के रूप मे मेला मैदान पर पहुंचे। श्री राम और लंकापति रावण के बीच घमाशान युद्ध हुआ । अंत मे श्री राम ने रावण की नाभी पर बाण चला कर रावण का वध कर दिया.इसी के साथ ही बुराई के प्रतीक रावण कुंभकरण मेघनाद के पुतले धू धू कर जल उठे.
मेला मैदान में श्योपुर विधायक श्री बाबू जंडेल के साथ ही जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थिति रहे। मेला मैदान मे प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गयी ।रावण दहन के बाद आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया।
रावण वध के बाद श्री राम लक्ष्मण हनुमान आदि की शोभा यात्रा बेंड बाजे के साथ निकाली गयी । नगर मे जगह जगह श्री राम की आरती उतार कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
विदित है कि श्योपुर के रामतलाई हनुमान मंदिर मे राम लीला का आयोजन किया जा रहा हैं । श्योपुर की राम लीला अपने 75 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं एवं रामलीला का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं । रामलीला के अधिकांश पात्र स्थानीय है जो कि मनोरंजक ढंग से राम कथा का मंचन कर रहे है.
दिनांक 13 अक्टूबर को राजतिलक का मंचन किया जाएगा.