रामकथा कहते कहते राम मे विलीन हो गये रामलीला मे राम का अभिनय करने बाले सुनील कौशिक
मंच पर हार्ट अटैक से हुई मौत
जन दर्शन न्यूज। दिल्ली के शाहदरा नवरात्रि के अवसर पर रामलीला मे सीता स्वयंवर का मंचन हो रहा था .भगवान राम काअभिनय कर रहे सुनील कौशिक धनुष उठाने के लिए आगे बढे .मंच पर ‘हे शिव के धनुष, इस भरी सभा में मेरी लाज रखना’, यह कहते हुए अचानक सीने में दर्द हुआ। सीने का दर्द इतना बढ़ गया कि वो रामलीला के बीच ही सीने पर हाथ रखकर मंच के पीछे चले गये। जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शाहदरा में चल रही रामलीला को देखने का आए दर्शकों के फोन के कैमरे में ये पूरा हादसा कैद हो गया इससे मैदान में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और सन्नाटा छा जाता है. किसी को समझ नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है. दर्शकों में सबसे आगे सुशील कौशिक की पत्नी, बेटा, बेटी और भाई बैठे हुए थे.
मृतक पेशे से थे प्रॉपर्टी डीलर
शाहदरा में चल रही रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाने वाले शख्स का नाम सुशील कौशिक था। सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और वो विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। बता दें कि 45 वर्ष के सुशील कौशिक भगवान राम के भक्त थे और वो रामलीला में हमेशा भगवान राम का ही किरदार निभाते थे।
जन दर्शन न्यूज की ओर से राम भक्त सुनील कौशिक को विन्रम श्रद्धांजलि ।