टॉप न्यूज़धर्मराजनीति
Trending

अयोध्या मे रामलला मंदिर क़ी स्थापना के बाद पहली बार् दीपावली पर 28 लाख दियों को एक साथ जला कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।

जन दर्शन न्यूज । अयोध्या नगरी दीपोत्सव से जगमगा रहीं हैं अयोध्या मे रामलला मंदिर क़ी स्थापना के बाद पहली बार् दीपावली के त्योहार पर 28 लाख दियों को एक साथ जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया हैं ।

भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से पहुंचे। योगी ने उनका स्वागत किया। उ प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में पहला दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। 1600 अर्चकों ने सरयू आरती की। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है। इसमें करीब 3 लाख लोग शामिल हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ये दीप जो आपके द्वारा जलाए जाएंगे, वो केवल दीप नहीं हैं, ये सनातन धर्म का विश्वास है। अयोध्यावासियों को आगे आना होगा। अयोध्या जैसी मथुरा-काशी दिखनी चाहिए। सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया।योगी ने कहा- “यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है, जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- भगवान राम के मंदिर को तोड़ा, तब से भारत के सौभाग्य का सूर्य अस्त हो गया। तब से भारत की पहचान पूरे विश्व में भूली-बिसरी हो गई थी। राम मंदिर के निर्माण से भारत का सूर्य फिर उदय हो गया है

Jan Darshan News

Jandarshan news is a fastest growing news network. To contact people to there news and believe to ethics of social journalism.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!