मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3) पात्रता परीक्षा कार्यक्रम जारी किया
प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3) पात्रता परीक्षा के लिए 1 से 15 अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे 10 नवंबर से पात्रता परीक्षा शुरू हो होगी।

जन दर्शन न्यूज । मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक ‘प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3)’ बनने के लिए 10 नवंबर से पात्रता परीक्षा शुरू हो रही है। मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 1 से 15 अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।यह परीक्षा स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम 60% अंकों के साथ हायर सेकंडरी या उसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या समकक्ष होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग व्यक्ति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 5% की छूट दी जाएगी। सक्षम अधिकारी को जाति प्रमाण पत्र होने पर उनके लिए 45% अंक अनिवार्य होंगे।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 और इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा आजीवन वैध रहेगी। यानी 2020 की परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में शिक्षकों के 45 हजार पद खाली है। इनमें प्राथमिक शिक्षक के 8 हजार पद हैं। जिनके लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी ।प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मे बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) डिग्री वाले कैंडिडेट परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।प्राथमिक शिक्षक का न्यूनतम वेतन 25,300 रुपए और महंगाई भत्ता होगा। परिवीक्षा अवधि में उन्हें 12 दिसंबर 2019 के नियम से वेतन दिया जाएगा।