टॉप न्यूज़
Trending
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की घोषणा की, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी 50 फीसदी पेंशन
नई पेंशन योजना यूनीफाइड पेंशन स्कीम या UPS 1 अप्रैल 2025 में लागू होगी होगी.23 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा
जनदर्शन न्यूज ।केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना की घोषणा की है. इसका नाम यूनीफाइड पेंशन स्कीम या UPS होगा, जो 1 अप्रैल 2025 में लागू होगी होगी. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सरकारी कर्मियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) यानी एकीकृत पेंशन योजना लॉन्च करने का फैसला किया है अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार की यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) से लगभग 23 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लाभ :-
- इस स्कीम के तहत अगर किसी भी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को 10 साल की सेवा पूरी करने के बाद 10,000 रुपये पेंशन मिलेगी। यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पुरानी और नई पेंशन स्कीम की जगह पर लाया गया
- अगर किसी पेंशन भोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाले पेंशन का 60 फीसदी मिलेगा.
- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम में से किसी एक को चुनना का विकल्प भी मिलेगा.
- UPS में महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा. वहीं, रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा इकट्ठा राशि से अलग से हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा.
- इस नई पेंशन स्कीम का पहला स्तंभ रिटायरमेंट के बाद 50 फीसदी पेंशन है. वहीं, दूसरा स्तंभ परिवार को मिलने वाली पेंशन है.