भगवान शिव की नगरी श्योपुर में प्रथम बार नगर भ्रमण को निकलेगी बाबा सोनेश्वर महादेव की शाही सवारी
बाबा महाकाल मन महेश स्वरूप मे भक्तों को दर्शन देंगेसमिति के सदस्यों द्वारा बाबा महाकाल के भक्तो को पीले चावल के साथ आमंत्रण दिया
जनदर्शन न्यूज । .12 अगस्त 2024 सोमवार को भगवान शिव कि पावन नगरी शिवपुर में प्रथम बार बाबा महाकाल कि शाही सवारी कि पालकी शिव की नगरी श्योपुर में नगर भ्रमण निकलेगी बाबा अपने भक्तों को दर्शन देंगे जिसके लिए आज मुख्य बाजार, गणेश मार्केट,पुल दरवाजा,बड़ौदा रोड आदि पर पीले चावल के साथ आमंत्रण दिया बाबा कि पालकी सोनेश्वर महादेव मंदिर किले में मेन बाजार होते हुए पटेल चौक से वापस किले में स्थित सोनेश्वर महादेव पर प्रस्थान करेगी
बाबा महाकाल के स्वरूप मन महेश की सवारी श्योपुर में 12 अगस्त निकलेगी जो उज्जैन के पंडितो ने और उज्जैन के महाकाल भक्तो ने पुरी विधि विधान से तैयार कर दिए है बाबा महाकाल उज्जैन से आ रहे है यह हम शिवपुर जिला वासियों के शिवभक्तो का सौभाग्य है और यह महाकाल बाबा का स्वरूप पूरे मनोयोग से महाकाल के पुजारियों ने तैयार करवाया है
भगवान शिव कि पावन नगरी शिवपुर में प्रथम बार बाबा महाकाल कि शाही सवारी मे शामिल होने के लिये आज मुख्य बाजार, गणेश मार्केट,पुल दरवाजा,बड़ौदा रोड आदि पर समिति के सदस्यों द्वारा बाबा महाकाल के भक्तो को पीले चावल के साथ आमंत्रण दिया । समिति सद्स्यो ने बाबा महाकाल कि शाही सवारी मे शामिल होने के लिये। श्योपुर जिले के सभी भक्तो से अनुरोध किया है ।
आप सभी शिवभक्त शिवपुर जिले के सभी क्षेत्र के इसमें शामिल हो गांव गांव से शिवभक्तो से हाथ जोड़कर अनुरोध है की हम आपके पास आमंत्रण नही पहुंचा पाए उसके लिए हमे माफ करना और आप हम सब ही बाबा के भक्त इस कार्यक्रम के आयोजक है सभी शिव भक्त सहभागिता करे यही अनुरोध है