शिवपुरी में तीसरी आंख की निगरानी में होगी मतगणना…. ईवीएम स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल तक पहुंचते हुए पूरी तरह लाइव नजर आएगी।
मतगणना स्थल पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने तय की मतगणना के लिए चाक चोबन्द व्यवस्थाऐ..
शिवपुरी में मतगणना स्थल पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस तरह की व्यवस्था तय की है कि ईवीएम स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल तक पहुंचते हुए पूरी तरह लाइव नजर आएगी।
इसे प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके एजेंट और अधिकारी स्क्रीन पर देख सकेंगे। बकौल कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी वहां पर सीसीटीवी कैमरों को इस तरह से लगाया गया है की ईवहीएम कुछ देर के लिए भी कैमरे की नजर से ओझल नही होगी। प्रशासन को इसका सीधा सीधा यह फायदा होगा कि वह किसी भी तरह के आरोप-प्रत्यारोप के दायरे में नहीं आएगा। आरओ की घोषणा के बाद ही क्लीयर होगी जीत-हार लोकसभा चुनाव में इस बार ग्वालियर लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाले पोहरी और करैरा की गणना शिवपुरी में होगी, ऐसे में यहां पर तो एआरओ हर राउंड जीत- हार की घोषणा कर देंगे, परंतु राउंड में जीत हुई या हार इसका फैसला तभी हो पाएगा जब ग्वालियर आरओ फायनल घोषणा करेंगे।
इसी तरह से गुना संसदीय क्षेत्र की गणना शिवपुरी, गुना व अशोकनगर में की जाएगी। इसलिए किस राउंड में कौन सा प्रत्याशी जीता या हारा यह जानने के लिए आरओ की घोषणा का ही इंतजार करना होगा।
करैरा विधानसभा की 20 राउंड में,पोहरी विधानसभा की 19 राउंड में,शिवपुरी विधानसभा की 19 राउंड में,पिछोर विधानसभा की 19 राउंड में,कोलारस विधानसभा की 18 राउंड में,गुना विधानसभा की 14 राउंड में,अशोकनगर विधानसभा की 20 राउंड में,मुंगावली विधानसभा की 20 और चंदेरी विधानसभा की 17 राउंड में मतगणना होगी। इस प्रकार सबसे पहले गुना विधानसभा के परिणाम सबसे पहले आऐगें।