गुना-शिवपुरी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 5 लाख वोटो से आगे ..बीजेपी समर्थकों ने गुना में बधाई के पोस्टर लगाए
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से राव यादवेंद्र सिंह यादव के बीच मुख्य मुकाबला
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट की मतगणना जारी । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 525736 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस कैंडिडेंट राव यादवेंद्र सिंह यादव काफी पिछड़ गए है। लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले की 8 विधानसभाओं की मतगणना तीनों जिला मुख्यालय पर मतगणना हो रही है।

उम्मीदवार मैदान में, भाजपा-कांग्रेस में टक्कर
गुना-शिवपुरी लोकसभा चुनाव में 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से राव यादवेंद्र सिंह यादव के बीच मुख्य मुकाबला है। लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में टक्कर केवल भाजपा-कांग्रेस की है। जिनमें भाजपा प्रत्याशी की जीत पक्की मानी जा रही है। गुना-शिवपुरी सीट पर 2019 से भाजपा का कब्जा है। इससे पहले लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा रहा था।
2019 में भी भाजपा की तरफ से डॉ केपी यादव ने कांग्रेस से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को सवा लाख वोटों से हरा दिया था।
72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने लिया हिस्सा
लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा में 18.8 लाख मतदाता है। जिसमें से 7 मई को हुए मतदान में 72.5 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। जबकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 70.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2024 के लोकसभा के चुनाव में संसदीय क्षेत्र 4 गुना की विधानसभा शिवपुरी में 69.31 प्रतिशत, पिछोर में 74.05 प्रतिशत, कोलारस में 70.7, बमोरी में 75.47, गुना में 70.7, अशोकनगर में 74.13, चंदेरी में 73.55, मुंगावली में 72.12 प्रतिशत रहा था। जबकि कुल औसत प्रतिशत 72.50 रहा।