टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश
राजसी परंपरा से हुआ राजमाता का अंतिम संस्कार;बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि दी।
शिवपुरी जिलेवासियो ने राजमाता को दी श्रद्धांजलि .जिले मे शोक की लहर
शिवपुरी। ग्वालियर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और राजमाता माधवी राजे का सिंधिया राजसी परंपरा से अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे को मुखाग्नि दी। इससे पहले मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराए गए।
ग्वालियर में सिंधिया छत्री पर राजमाता माधवी राजे को अंतिम विदाई देने के लिए कई वीवीआईपी और आम लोग भी पहुंचे।
शिवपुरी जिले के लोगों ने नम आंखों से राजमाता को अंतिम विदाई दी। शिवपुरी जिले मे जगह जगह शोक सभाओ का आयोजन कर राजमाता माधवी राजे सिन्धिया को पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं जनमानस ने श्रद्धांजलि अर्पित की।